
1st Semi-final ind vs aus :दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से करारी दिखाई। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 50 और भी नहीं खेल पाए और पूरी टीम 264 रन पर सिमट गई। कप्तान समिति के अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पाया। ऑस्ट्रेलिया टीम नियमित अंतराल पर अपने विकेट का नुकसान करती रही| भारत की इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका विराट कोहली ने निभाई जो अपना शतक पूरा करने से चूक गए। उन्होंने टीम इंडिया के लिए बेहतरीन 84 रन की पारी खेली। विराट कोहली के 84 रन आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने आक्रामक पारी खेलते हुए तीन छक्के लगाए और वह 28 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या के साथ विकेट पर टिके हुए केएल राहुल ने जडेजा के साथ मिलकर मैच को भारत के नाम कर दिया। इस मैच के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया इस जीत के साथ ही भारत ने अपनी 2023 में वर्ल्ड कप फाइनल में मिले हर का हिसाब बराबर कर लिया। भारत को रविवार को फाइनल मैच में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा| जो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। जिसके साथ ही भारत है अपनी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मनमानी पूरी कर पाएगा।
I’m really inspired together with your writing talents as neatly as with the structure on your blog.
Is this a paid subject matter or did you modify it your
self? Either way stay up the nice high quality writing, it is uncommon to look a great
weblog like this one today. Leonardo AI x Midjourney!