
News From Pakistan :वर्तमान में पाकिस्तान के जो हालात है उसे पूरी दुनिया वाकिफ है| लेकिन हालात तब और चिंताजनक हो जाते हैं जब वहां पर रहने वाले लोग ही अपने आप को सुरक्षित ना समझे| ऐसी ही घटना बीती रात पाकिस्तान के आसमान में हुई|
सोमवार रात पाकिस्तान में एक दृश्य ने कुछ समय के लिए लोगों में डर पैदा कर दिया। कराची के ऊपर रात के आसमान में अचानक से उल्कापिंडों की वर्षा शुरू हो गई। हालांकि यह दृश्य देखने में बहुत आकर्षक लग रहा था, लेकिन पाकिस्तान में हालात और आतंकवादियों द्वारा देश को निशाना बनाए जाने का तरीका लोगों को डरा गया। रिपोर्ट के अनुसार, रात 2:43 बजे इस अद्भुत खगोलीय घटना का अवलोकन किया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उल्कापिंडों के वीडियो की एक बाढ़ आ गई और लोगों में उत्तेजना का माहौल बन गया।